
बिंद (नालंदा)। थाना क्षेत्र के जखौर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के चंडी निवासी संजय केवट के पुत्र विपिन कुमार व दुसरे पक्ष के जखौर गांव निवासी संजय केवट के पत्नी शारदा देवी व पुत्र अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार व नीरज कुमार है। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गय। जहां सभी घायलों को इलाज किया गया।