नालंदा :- छठ पूजा के अवसर पर बड़गांव में लाखों की संख्या में व्रती अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा मिले, इस उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बड़गांव सूर्यमंदिर तालाब का स्थल निरीक्षण किया तथा इसके उपरांत कुण्डलपुर मंदिर के प्रांगण में बैठक किया। स्थल निरीक्षण के क्रम में पर्याप्त साफ सफाई, तालाब में बैरिकेडिंग आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। स्थल निरीक्षण के उपरांत कुण्डलपुर जैन मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई। इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रीना देवी,मुख्य पार्षद नगर पंचायत नालन्दा सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय गणमान्य लोग, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बड़गांव में छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत नालंदा को कुछ अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि का उपयोग छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा एक एक कर सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी ने अस्थाई शौचालयों में रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी को दिया। पेयजल हेतु पर्याप्त संख्या में टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में दिए गए सुझावों में से तत्काल अमल किये जाने वाले सुझावों को लागू करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्रियान्वित कराने का निदेश दिया जायेगा।
Related Stories
April 5, 2024