नालंदा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थरथरी परिसर में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी की उपस्थिति में सभी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने सभी उपस्थित एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गर्भवती महिलाओं का प्रसव केन्द्र में कराने, महिला बंध्याकरण आॅपरेशन, बच्चों का विभिन्न प्रकार का टीकाकरण आदि निर्धारित कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल कराने को कहा गया। सभी एएनएम को गांव-गांव जाकर इस कार्यक्रम को प्रचार-प्रसार करने एवं अपने-अपने ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024