नालंदा :- नालंदा पुलिस ने सोमवार को एक सराहनीय कार्य करते हुए फिरौती के लिए अपहृत एक युवक को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि 5 नवंबर को बिहारशरीफ के रॉबिन कुमार ने अस्थावां थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई विकास कुमार का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने रॉबिन कुमार से 8 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें गठित कीं। तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल के पास छापामारी की। छापेमारी के दौरान अपहृत विकास कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान दीपक कुमार और गोलू कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने विकास कुमार को नवादा जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर छिपा रखा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है। लोगों ने कहा कि पुलिस की तत्परता से अपहृत युवक की जान बच गई।
Related Stories
April 5, 2024