नालंदा। गिरियक प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को प्रखंड के रैतर एवं चोरसुआ पंचायतन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराये गये कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। रैतर पंचायत में मनरेगा पार्क एवं छठ घाट का निरीक्षण किया। पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।चोरसुआ पंचायत में पंचायत योजना के तहत जीर्णोद्धार कराये गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया।प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यमी योजना के तहत भारती जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दाल मिल का भी निरीक्षण किया तथा संचालकों से बातचीत कर उनके उद्यम के बारे में पूछताछ की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।