नालंदा। राजगीर आयुध निर्माणी नालंदा ठेका कामगारों का आंदोलन सातवे दिन भी जारी है।इस आन्दोलन का समर्थन में अन्य विभागों में काम कर रहे ठेका मजदूर ने भी समर्थन किया है। बताते चलें कि आयुध निर्माणी नालंदा में स्थापना काल से हीं निर्माणी में काम कर रहे 64 कामगार मजदूरों को बिना कोई कारण बताए काम से हटा दिया गया है ।और अब काम पर वापस रखने के ऐवज में तीन माह का वेतन बतौर कमिश्नर मांग किया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए धरना पर बैठे मजदूरों ने कहा कि आयुध निर्माणी में सफाई , बागवानी, पलंवींग,फायर ब्रिगेड, आदि कामों के लिए प्रत्येक वर्ष टेंडर निकाला जाता है। हमलोग पिछले 15 वर्षों से अलग अलग ठिकेदार के अन्डर काम करते आ रहे हैं और कभी कोई परेशानी नहीं आयी। परंतु इस बार जो ठिकेदार आया है वह हमलोगों से काम पर रखने के ऐवज में प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए नजायज राशि मांग रहा है । हमलोग को मात्र 12 हजार 300 रू महीना मिलता है।इस प्रकार से तो वह एक साल काम के बदले तीन माह का वेतन हीं मांग ले रहा है। सीटू से संबंध ठेका कामगार मजदूर यूनियन के बैनर तले काम से निकाले गए मजदूरों ने आयुध निर्माण नालंदा के असिस्टेंट वर्किंग मैनेजर आईवी गुप्ता को इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते गेट नंबर 2 के पास जमकर बिरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया। मजदूरों नें कहा कि निर्माणी के अन्य अधिकारी के साथ हीं निर्माणी सरकारी कर्मचारी का एक यूनियन नेता ठिकेदार से मिलकर हमलोगों से पैसा उगाही करने का कोशिश कर रहा है। मजदूर उपेंद्र कुमार अलखदेव कुमार बिहारी महतो अरविंद प्रसाद , महेंद्र यादव विजय यादव आदि ने कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा में सफाई,बागवनी, जलापूर्ति फायर ब्रिगेड सहित अन्य कार्य आउटसोर्सिंग के द्वारा कराया जाता है। इन कार्यों के लिए प्रत्येक वर्ष टेंडर निकाला जाता है। और जब भी कोई नया ठेकेदार टेंडर लेता है तो वह हम सभी पुराने कामगारों को या तो काम से निकलने का प्रयास करता है या फिर मोटी रकम लेकर हम लोगों को काम पर रखता है । इस बार बाहर से मजदूर लाकर और उन्से 40-40 हजार रुपए लेकर काम पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उन नये मजदूरों के पास काम का कोई अनुभव भी नहीं है। जबकि हम लोग जो 15 – 16 वर्षों से यहां काम कर रहे हैं हम सबको निकाल दिया है। लोगों ने कहा कि अगर हम सभी को काम पर वापस नहीं रखा गया तो हम सभी इस गेट पर ही आमरण अनशन करेंगे।धरना का नेतृत्व कर रहे कामरेड परमेश्वर प्रसाद एवं आयुध निर्माणी ठेका कामगार यूनियन के सचिव पारस राजवंशी ने कहा कि कामगार मजदूर को काम पर वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने ठेका में आरक्षण लागू करने व स्थानीय लोगों को हीं टेंडर दिये जाने का मांग किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन लोगों को कहां पर वापस नहीं लिया गया तो अन्य विभाग में काम कर रहे ठेका मजदूर भी अपना-अपना काम ठप कर आंदोलन में शामिल हो जाएंगे । सीटू के अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि इस बात को लेकर निर्माणी वोर्ड कोलकाता,श्रम आयुक्त, जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को मेल कर सुचित किया गया है।और उन्से न्याय की उम्मीद भी है ।उन्होंने कहा कि गरीबों का दोहन सोशन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024