नालंदा। सदर अस्पताल एएनएम स्कूल की प्रशिक्षित छात्राओं ने शुक्रवार को लोगों की स्वास्थ्य सेवा करने की शपथ ली। लाइटिंग एंड कैपिंग सेरेमनी में सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने छात्राओं को सेवा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों की सेवा ही आपका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। आपके पास लोग दर्द व दुख में ही पहुंचते हैं। ऐसे में मरहम व दवाओं से अधिक आपका व्यवहार उनके प्रति बेहतर होना चाहिए। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, प्राचार्या नीतु कुमारी व एसीएमओ डॉ. कुमकुम प्रसाद ने कहा कि रोगियों में किसी तरह का भेदभाव न करें। आपके पास आने वाले सभी लोग एक जैसे होते हैं। इस क्षेत्र को वैसे ही लोग चुनते हैं, जिनमें लोगों की सेवा करने का जज्बा रहता है। इस क्षेत्र को आपलोगों ने चुना है। यह आपके भविष्य को और बेहतर बनाएगा। कभी भी गलती से भी किसी मरीज का अहित न करें। इसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया। मौके पर डीआईओ डॉ. राजेंद्र चौधरी, सहायक ट्यूटर दीपाराम, गायत्री कुमारी, रजनी कुमारी, सिंधु कुमारी, केशरी कुमारी, राजीव कुमार, अर्पणा कुमारी, अंजलि कुमारी, सिंपी कुमारी व अन्य मौजूद थीं।
Related Stories
April 5, 2024