नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने 10 अक्टूबर को एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट की थी। सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को सरोज कुमार नामक व्यक्ति अपने घर जा रहे थे तभी नूरसराय थाना क्षेत्र के तियारी मोड चाणक्या स्कूल के पास चार अपराधियों ने उनका रास्ता रोका और हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संग्रह के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार और बिटटू कुमार शामिल हैं। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने लूटी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य दो अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। और गिरफ्तार अपराधियो का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं इस पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है।
Related Stories
December 6, 2024