नालंदा। गुरुवार को ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप की शुरुआत की गई। इस कड़ी में भारत के विभिन्न राज्यों से आए कैडेट दलों में विभक्त होकर क्रमशः प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, विश्व शांति स्तूप राजगीर एवं घोड़ा कटोरा डैम का अवलोकन करने गए। ग्रुप वन की टीम, जिसमें उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख निदेशालय के अलावा बिहार एवं झारखंड निदेशालय के कैडेट शामिल थे, ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेषों का दीदार किया वहीं उत्तर पूर्वी राज्य तथा पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशालय के कैडेट्स ने विश्व शांति स्तूप तथा घोड़ा कटोरा डैम की खूबसूरती को निहारा। इन जगहों पर कैडेट को नॉर्म्स के मुताबिक कही कही पैदल भी ले जाया गया जो कि उनके ट्रैकिंग कैंप की ट्रेनिंग का हिस्सा है। वहीं अब अगले दिन राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं ग्रुप 2 के कैडेट नालंदा का भ्रमण करेंगे। आज ग्रुप वन टीम का भर्मण कार्यक्रम कैप्टन राकेश व सूबेदार डी बी राणा की अगुवाई में की गई तथा नालंदा विश्वविद्यालय के महाविहारों ह्वेनसांग मेमोरियल हॉल तथा नालंदा संग्रहालय का भी अवलोकन कराया गयायहां बता दे कि इस कैम्प में अलग-अलग राज्यों से 510 कैडेट्स आये हुए हैं। सभी कैडेट्स प्रशिक्षित फिजिकल इंस्ट्रक्टर तथा एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी की देखरेख में ट्रैकिंग पर जाएंगे ।इस ट्रैकिंग कैम्प में मुख्य रूप से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बाहरी के अलावा एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश पांडेय, थर्ड ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ,कैप्टन अरुण कुमार पांडेय, कैप्टन आर एन चौधरी ,लेफ्टिनेंट रुद्रा प्रसाद नन्दा , फर्स्ट ऑफिसर धीरेंद्र साहू सुबेदार मेजर सिकुर सेबिया , सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार बी के शुक्ला, सूबेदार डी बी राणा, नायब सूबेदार शंकर जादभ, सतेंद्र सिंह, हवलदार राजेश के अलावा हेड क्लर्क सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, रवि कुमार, टुनटुन कुमार सीपी आदि शामिल हैं।
Related Stories
April 5, 2024