नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के पैक्स कर्मियों द्वारा 5 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह, मैनेजर रंजीत कुमार और सहायक कर्मी शैलेंद्र कुमार को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पैक्स कर्मियों ने पिछले कई सालों से ग्रामीणों के पैसे का गबन किया है। उन्होंने कहा कि पैक्स में लगभग 1500 लाभार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत का पैसा जमा किया था। लेकिन पैक्स कर्मियों ने लाखों रुपये को आपस में बांट लिया है और ग्राहकों को जांच के नाम पर पिछले 6 महीने से बरगलाया जा रहा है। इससे पहले भी लाभार्थियों ने अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर हंगामा किया था। उस वक्त पैक्स कर्मियों ने 6 महीने का समय दिया था। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने पैक्स कर्मियों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना पाकर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस कुछ नहीं कर सकी। घंटों तक चले हंगामे के बाद पैक्स कर्मियों को बंधक मुक्त कराया गया। इस मामले में बिहार थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।