संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद (नालंदा)। प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बिंद में कार्यालय से बुधवार को कर्मी फरार रहे। पंचायत सचिव, पीआरएस, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, आवास सहायक समेत अन्य कर्मी फरार रहे। दरअसल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सरकार भवन बिंद में हर विभाग से संबंधित कर्मी की तैनाती की गई है और रोस्टर भी बना दिया गया है कि कौन कौन कर्मी को पंचायत सरकार भवन बिंद में ड्यूटी है। इतना सब जानने के बावजूद भी कर्मी मनमानी कर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं और दिखावा के लिए पंचायत सरकार भवन में हर विभाग के कार्यालय का गेट खोल दिया जाता है। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रज्जीत प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।