नालंदा। इस्लामपुर प्रखंड के मोहनचक और पनहर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों और आम लोगों ने प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में बताया। इन समस्याओं के समाधान और अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मुहाने नदी पर छिलका और जलवार नदी पर छिलका के जीर्णोद्धार और पइन की उड़ाही के लिए कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सोनमा और मेघी के बीच में संपर्क पथ और पुल के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। वेश्वक में खेल मैदान के निर्माण के लिए प्रोग्राम पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जनसंवाद में संज्ञान में लाई गई अन्य मांगों को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता हिलसा, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधिगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।