नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।एक आवेदक द्वारा बताया गया कि जमीन से संबंधित दस्तावेज का नकल जिला अभिलेखागार से देने में विलंब किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला अभिलेखागार प्रभारी को अविलंब कार्रवाई का निदेश दिया।एक आवेदक द्वारा उनके लंबित सेवा अपील की सुनवाई के अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने 17 नवंबर को मामले की सुनवाई का समय निर्धारित किया। राजगीर के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन का गलत कागज बनाकर दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जाँच का निदेश दिया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।