नालंदा। पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 स्मार्ट फोन, एक लेपटॉप, नौ एटीएम कार्ड, 10,300 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और चार सिम बरामद किए गए हैं।सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के न्यू नालंदा कॉलोनी स्थित उपेन्द्र कुमार के किराये के मकान से साइबर ठगों के होने की सूचना मिली थी। तत्काल लहेरी थाना द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चंचल कुमार, राजा कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भोले-भाले लोगों को फोन कर प्रलोभन देकर पैसा ठगी का काम करते हैं। वे विभिन्न तरीकों से लोगों को झांसा देते हैं, जैसे कि नौकरी दिलाने, निवेश के नाम पर पैसा कमाने, लोन दिलाने आदि। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ लहेरी थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।