संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद(नालंदा)। प्रखंड के ई-किसान भवन में बीज वितरण को लेकर बीज को ऑनलाइन करने में कृषि समन्वयक को परेशानी हो रही हैं। दरअसल बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के बेवसाइट पर कृषि समन्वयक के द्वारा बीज डिमांड आंनलाइन करते हैं तो बेवसाइट धीमी गति चलने के कारण घंटों समय लग रहा है जिससे बीज वितरण में समस्या हो रही है। मालूम हो कि कृषि विभाग का सर्वर डाउन रहने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। समय पर ओटीपी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद किसान बीज से वंचित हो रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में 27 अक्टूबर से बीज का वितरण शुरू किया गया है। बीज वितरण से पहले किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया था। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ओटीपी मिलने पर बीज मुहैया कराया जा रहा है। इस प्रक्रिया में किसानों को परेशानी हो रही है। कृषि विभाग का सर्वर डाउन रहने से उनके मोबाइल पर ओटीपी आने में विलंब हो रहा है। ऐसी स्थिति में बीज वितरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कृषि समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि कृषि विभाग का सर्वर डाउन चलने के कारण बेवसाइट पर ऑनलाइन डिमांड करने में काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण समय पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं किया जा रहा है।