नालंदा। मंगलवार को कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेश बहरी ने ओपनिग एड्रेस प्रोग्राम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को न केवल अनुशासन का पाठ पढ़ाया बल्कि नेशन बिल्डिंग में उनके महत्व को विशेष रूप से उल्लेखित किया। कर्नल राजेश बाहरी ने कहा कि गुरुवार से कैडेट्स ट्रैकिंग पर निकलेंगे। जिसकी पहली कड़ी में उन्हें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष तथा विश्व शांति स्तूप देखने के लिए ले जाया जाएगा। पूरे ग्रुप को दो भागों में बांट दिया गया है। जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए हुए कैडेट्स शामिल है। सभी कैडेट्स प्रशिक्षित फिजिकल इंस्ट्रक्टर तथा एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी की देखरेख में ट्रैकिंग पर जाएंगे। उनके साथ आर्मी के अधिकारी भी साथ में रहेंगे। दोनों ग्रुप के लिए अलग-अलग अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जानकारी हो की इस ट्रैकिंग कैंप में उड़ीसा , जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट रीजन, बिहार एंड झारखंड, बंगाल और सिक्किम , लद्दाख निदेशालय के करीब 510 बच्चे शामिल हो रहे हैं ।सभी कैडेट्स कल मंगलवार को ही राजगीर पहुंच चुके हैं । इस ओपनिंग समारोह में एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश पांडेय, थर्ड ऑफिसर सुरेंद्र कुमार (बिहार एवम झारखंड,निदेशालय) कैप्टन अरुण कुमार पांडेय, कैप्टन आर एन चौधरी ( पश्चिम बंगाल एवम सिक्किम निदेशालय),लेफ्टिनेंट रुद्रा प्रसाद नन्दा , फर्स्ट ऑफिसर धीरेंद्र साहू (ओडिशा निदेशालय), सुबेदार मेजर सिकुर सेबिया , सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार बी के शुक्ला, सूबेदार डी बी राणा, नायब सूबेदार शंकर जाधभ, सतेंद्र सिंह, के अलावा हेड क्लर्क सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, रवि कुमार, टुनटुन कुमार सीपी आदि शामिल थे।इस दौरान राजगीर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल आशुतोष कुमार ने भी कैडेट्स को संबोधित किया तथा उन्हें हेल्थ एंड हाइजीन तथा साफ सफाई के प्रति विशेष रूप से सजग रहने की अपील की। कैंप के कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
Related Stories
April 5, 2024