नालंदा। नलजल योजना का लाभ हर घर में पहुंचे इसके लिए वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पीपल ट्री वेंचर्स द्वारा आयोजित अनुरक्षक कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दस दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में 40 वार्डों का बैच बनाया गया है। शिविर का उद्घाटन के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि वार्ड सदस्यों को नलजल का संचालन और रखरखाव के लिए दक्ष बनाने के साथ पलंबर कार्य में कार्य कौशल बनाने के लिए प्रशक्षिण दिया जा रहा है। इसका का लाभ सभी को मिलगो। पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। अब सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य नलजल योजना में कार्य कर रहे अनुरक्षक के कौशल को बढ़ाने के साथ उसकी दक्षता को निखारना है। पहले बैच में सिलाव के 13 तथा वेन के 27 वार्ड सदस्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले के 320 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। मौके पर कतरीसराय के बीपीआरओ अभिषेक आनंद, पंचायती राज नोडल ऑफिसर नीतू कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यम कुमार व अन्य मौजूद रहे।