नालंदा। जिले के नूरसराय प्रखंड स्थित मनारा गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र रौशन कुमार ने बीपीएससी 67वीं में 18वाँ स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का मान बढ़ाने का कार्य किया है। रौशन कुमार ने बताया कि लोग अच्छे अंक प्राप्त होने पर एसडीएम बनना पसन्द करते हैं परन्तु मेरा सौख पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों के मन में पुलिस के प्रति जो नकारात्मक छवि बनी हुई है उसे तोड़कर उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना है। इसीलिए हमने डीएसपी बनना पसंद किया है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में लगातार और गहन अध्ययन करने पर सफलता अवश्य मिलती है। डीएसपी पद पर चयन होने पर पर्यावरणविद रोहित कुमार , अभिमन्यु कुमार, अदिति कुमारी ने लीची का पौधा भेंट कर हरित बधाई दी । रोहित कुमार ने शुभकामना देते हुए कहा कि आप जब भी कोई नेक कार्य करें तो एक पौधा लगाकर अपनी यादों को अवश्य संजोए, इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि एक ऐसी जागरूकता आएगी जिससे हमारी धरती आनेवाली पीढ़ी के लिए भी बची हुई रहेगी। अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पुलिस को बिना किसी जाति, मजहब, गरीब-अमीर देखे सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए। यदि पुलिस निष्पक्ष रहेगी तो हमारा संविधान भी अक्षुण्ण बना रहेगा। उन्होंने कानून का राज स्थापित करने की आशा करते हुए बधाई दी।