बिहारशरीफ : रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दिलखुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 112 पुलिस की टीम के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिलखुश कुमार के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या कर दी गई और फिर उनके शव को फोरलेन के किनारे फेंक दिया गया ताकि यह मामला सड़क हादसा प्रतीत हो। उन्होंने बताया कि दिलखुश कुमार के गांव के ही बिपिन पासवान और विजय यादव से तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का मानना है कि इसी विवाद के कारण दिलखुश कुमार की हत्या की गई। दिलखुश कुमार बसवन बीघा गांव से अपने ससुराल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल रहुई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह सड़क हादसा था या हत्या।
Related Stories
September 22, 2024