बिहारशरीफ । हिलसा पुलिस ने फर्जी पुलिस वाहन चलाते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपक राज उर्फ एमटीएस के रूप में हुई है। वह रानीपुर थाना क्षेत्र के तेल्हाड़ा गांव का रहने वाला है। हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी। तभी एक शेव्रोलेट कार लाल और नीले रंग की बार लाइट जलाते हुए और पुलिस सायरन बजाते हुए आ रही थी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक गाड़ी को रोकने के बजाय भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा किया और छोटकी धावा वाली गली में कार को पकड़ लिया। कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम दीपक कुमार उर्फ दीपक राज उर्फ एमटीएस बताया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और मैगजीन में छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दीपक कुमार ने बताया कि वह अवैध रूप से फर्जी पुलिस वाहन चलाकर लोगों को डरा-धमकाकर लूटता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं। पुलिस ने दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Related Stories
April 5, 2024