बिहारशरीफ : एमजी रोड के पास ऐमर्स बायोलॉजी क्लासेस का उद्घाटन इंग्लिश शिक्षक अविनाश गिरी के द्वारा किया गया। संस्थान के संचालक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि क्लासेज की शुरुआत एक नवंबर से होगी। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है, जिससे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यहां नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग सीट की व्यवस्था भी की गई है। उद्घाटनकर्ता अविनाश गिरी ने कहा कि दुर्गा प्रसाद उनके विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है। मेरा आशीर्वाद और भरपूर समर्थन इनके साथ है और आने वाले समय में बेहतर शिक्षण कार्य करेंगे। उन्होंने संचालक को ढेर सारी बधाई दी। संचालक दुर्गा प्रसाद सर ने कहा कि वे छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे छात्रों को नीट और जेईई में सफल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।
Related Stories
April 5, 2024