बिहारशरीफ । जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रहुई बाजार में गुरुवार की सुबह उतरनावां गांव निवासी राज किशोर प्रसाद सिंह के आरती वस्त्रालय में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखे सभी कपड़े जलकर राख हो गए। आग बुझाने के लिए रहुई थाना से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिहार शरीफ से दो दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे लगभग 25-30 लाख रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। दुकान के मालिक ने बताया कि आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आग लगने से रहुई बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। वहीं रहूई थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।