बिहारशरीफ : रहूई प्रखंड के देकपुरा गांव में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति किया गया साथ ही कलाकारों द्वारा नृत्य कर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने “जय माता दी”, “माँ के दरबार में”, “दुर्गा चालीसा”, “जय अम्बे गौरी” जैसे भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने कलाकारों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कलाकारों ने अपने नृत्य से देवी दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को देवी दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों के नृत्य ने ग्रामीणों को देवी दुर्गा के प्रति श्रद्धा और भक्ति की भावना जागृत की। देकपुरा गांव के ग्रामीणों ने कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कला से गांव में एक अविस्मरणीय याद छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कलाकारों के नृत्य ने उन्हें देवी दुर्गा के प्रति और भी अधिक समर्पित बना दिया है। कानपुर से आए कलाकारों ने कहा कि वे देकपुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा मिले प्यार और सम्मान के लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। देकपुरा गांव में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान कानपुर से आए कलाकारों के नृत्य ने ग्रामीणों को खूब आनंद दिया। कलाकारों के नृत्य ने देवी दुर्गा के प्रति ग्रामीणों की श्रद्धा और भक्ति को और भी मजबूत किया। इस मौके पर नेता अविनाश मुखिया ने कहा कि हमारे गांव में पिछले 25 से 30 वर्षों से दुर्गा पूजा का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो विजयदशमी के 1 दिन बाद मूर्ति विसर्जन का कार्य किया जाता है इस बार कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा एक से एक प्रस्तुति दिखाई गई और ग्रामीण भी खूब आनंद लिए इस मौके पर अंबा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ दोलन सिंह नवीन कुमार हितेश कुमार कुंदन कुमार विकास कुमार कौशल कुमार नीतीश कुमार मिथुन कुमार रणजीत सिंह नवयुवा के पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।