संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद। प्रखंड के ई-किसान भवन के किसान सभागार भवन में रबी महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम को लेकर रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका का शुभारंभ प्रमुख टुन्नो देवी व बीडीओ प्रीतम आनंद के साथ सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस रबी जिला तकनीकी सहायक धनंजय कुमार ने किसानों को बताया कि गेहूं कि बुआई करने समय 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहना चाहिए और गेहूं कि बुआई का समय 15 नवंबर से 30 नवम्बर तक रहता है। और समय पर बुआई नहीं होने पर उत्पादन क्षमता में कमी हो जाती है जो बुआई में एक दिन लेट करने पर प्रति हेक्टेयर 10 किलो उत्पादन कम जाती है।
डा आलोक कुमार ने बताया कि दलहन फसल कि बुआई सही समय पर करें क्योंकि बारिश कम होने से खेतों में नमी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी जिससे बीज का अंकुरण नहीं हो पाएगा। कृषि सहायक निदेशक अजय कुमार ने बताया कि अभी तिलहन कि फसल बुआई का सही समय है जो बीज का अंकुरण प्रक्षित कराकर ही बुआई करें। फसल अवशेष प्रबंधक पदाधिकारी सह नुरसराय आत्मा अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि फसल कटाई का अवशेष को खेतों में नहीं जलाएं क्योंकि आपके फसल पर प्रतिकुल असर होगा और प्रर्यावरण भी दुसीत होता है।
इस मौके पर बीएलओ संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष लक्षमण प्रसाद, उप मुखिया अश्वनी कुमार ने किसानों को संबोधित किया। इस मौके पर कृषि समन्वयक संजय पासवान, अमीत रंजन पटेल, मुरारी मोहन, किसान सलाहकार सुनील पटेल, मुकेश कुमार, निर्जला कुमारी, नमीता कुमारी, विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे।