नालंदा :- रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोसंदी गांव में सुप्तावस्था में गला रेतकर युवक की हत्या किए जाने की सनसनी घटना घटी है। मृतक स्व जतन तांती का 19 वर्षीय पुत्र हराधन कुमार है । शुक्रवार की रात पड़ोस में ब्रह्म भोज में शामिल होकर करीब 10:00 बजे घर लौटे और साढ़े दस बजे सो भी गए थे। रात तीन बजे बहन रजनी अपने भाई के कमरे में पंखा बंद करने गई तो देखा हराधन खून से लथपथ पड़ा है। मृतक का यूट्यूब पर अपना हराधन कुमार ऑफिशियल नामक पेज भी है। 1 लाख 23 हजार सब्सक्राइबर है। बहन ने आशंका जताई है कि इन्हीं सब कारणों की वजह से हत्या की गई है।पिछले दो तीन साल से सोशल मीडिया पर पर रिल्स बनाने का भी काम करता था। सोशल मीडिया पर ज्यादा फेमस होने के कारण ही बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दिया । युवक ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाता था । युवक की बहन ने बताया कि बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी । इसके बाद घर चलाने के लिए गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई करता था। हराधन के भाई रितेश ने कहा कि बहन हराधन के कमरे का पंखा बंद करने गई। तब उसने देखा कि कमरे के अंदर हराधन खून से लथपथ पड़ा हुआ है। वहीं, पड़ोसी रणजीत कुमार ने कहा कि युवक घर में सोया हुआ था। रात में घर से रोने की आवाज आने लगी। घर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। गर्दन समेत सिर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार धारदार हथियार से जख्म के निशान थे। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हमला किया। रहूई थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई गई है। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से छानबीन कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ हो रही।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024