नालंदा। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने जदयू के समर्पित कार्यकर्ता राजगीर के ककैला निवासी 75 वर्षीय बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ बच्चू प्रसाद के निधन पर उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी। बच्चू बाबू का 28 सितम्बर को हुई इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मंत्री श्रवण कुमार ने बच्चू बाबू की पत्नी गिरजा देवी, पुत्र जीतेन्द्र कुमार, भाई उमेश प्रसाद, पुत्रबधु अनामिका सिन्हा, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी, दीपक, प्रदीप, सौरव कुमार, बलराम प्रसाद, संतोष प्रसाद, रौशन कुमार, मनीष कुमार सहित पूरे परिवार के सदस्यों से मिलकर धीरज बंधाया। मंत्री ने कहा कि बच्चू बाबू जदयू के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता थे। वे हमेशा ही गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। दूसरे की सेवा में काफी आगे रहते थे। उनके निधन से पार्टी ने एक बेहतर कार्यकर्ता को खो दिया है। साथ ही ककैला सहित पूरे इलाके के लोगों को भी इनकी कमी खलेगी। इनका जगह कोई नहीं ले सकता है। वे हमेशा ही गांव व इलाके के लोगों की समस्याओं को लेकर उन तक आते थे और उनका हल करवाते थे। मंत्री श्रवण कुमार ने बच्चू बाबू के पुत्र जीतेन्द्र कुमार सहित पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में धीरज से काम लेने को कहा। उन्होंने मृतक आत्मा की शाति के लिए प्रार्थना की। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि उनके जैसा कार्यकर्ता के निधन से पार्टी को क्षति हुई है। समाज व इलाका में वे सबों के प्रिय थे। अपनी काम की वजह से काफी लोकप्रिय थे।