नालंदा। कोई भी बंदी विधिक सहायता से वंचित न रहे इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम संजीव कुमार पांडेय ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। वे लगभग 2 घंटे तक जेल में रहे इस दौरान जेल अधीक्षक प्रभात कुमार, सहायक जेलर पवन कुमार शाह के साथ मिलकर बंदियों से मुलाकात की। वह उनसे मुकदमों के संबंध में जानकारी ली वह मुकदमों के लिए वकील रखने के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान तरुण वार्ड, जेलअस्पताल, किचन समेत महिला वार्ड में भी जाकर महिला बंदियो से मिले। साथ ही उनके साथ रह रहे बच्चों को जेल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव श्री पांडेय ने बताया कि जेल प्रशासन व जेल में मौजूद पीएलबी को गरीब, असहाय व बुजुर्ग बंदियो को विधिक सहायता की जानकारी देने व जरूरतमंद बंदियों से आवेदन लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया। साथ ही जेल के अंदर साफ सफाई पर विशेष सावधानी बरतने को भी कहा। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी मुकुंद माधव , कौशल कुमार जेल पीएलबी विकास वीरेंद्र वर्मा, सुजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024