
नालंदा। दुर्गा पूजा को लेकर थरथरी थाना परिसर में सभी पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने किया। बैठक से बीडीओ व सीओ नदारद रहे। बैठक में थानाध्यक्ष ने पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में अश्लील गाना न बजाने का हिदायत दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, वीडियो और पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार का मामला होने पर थानाध्यक्ष के सरकारी और पर्सनल नम्बर पर तुरंत सूचना दें। पूजा समिति को लाइसेंस के लिए सदस्य को फोटो के साथ सभी का आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। कहा कि पंडाल के अंदर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था अवश्य की जाए। शराब की बिक्री की सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचना दे अविलम्ब कारवाई की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रमुख संजय पासवान, राजवल्लभ यादव, आनंद मोहन, पुरुषोत्तम यादव, विपिन सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, डॉ नरेश प्रसाद, बुंदेला यादव, अनिल कुमार ,अजय यादव, सच्चिदानंद यादव, मुरारी कुमार पूजा कमेटी के अध्यक्ष गौरव कुमार, सिकंदर पासवान, सोनू कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज चौधरी, अर्जुन पासवान, नगीना पासवान एवं दर्जनों लोग शांति समिति की बैठक में मौजूद थे।