नालंदा। सिलाव थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या किए जाने की सनसनी खेज घटना घटी है। हालांकि ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने भाग रहे दो आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। मृतक मंसूर आलम का 19 वर्षीय पुत्र अलमाज है। मृतक के भाई अकबर आलम ने बताया कि उनका भाई बी फार्मा की तैयारी के साथ साथ मुर्गी बेचने का काम करता था। आज मुर्गी बेचने जा रहा था उसी बीच गांव के ही दो दोस्तों ने खारपर इलाके में पीछा करके सिर में गोली मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों में ऐसी चर्चा बैंक कि मृतक द्वारा आरोपी का स्नान करते हुए वीडियो बना लिया था। वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया करता था। इसी कारण हत्या की गई है। गोली मारकर भाग रे दो आरोपी को हथियारों कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । दो आरोपी वित्त का दोस्त बताए जा रहा है दोनों से पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करते परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
Related Stories
January 11, 2025