
नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार कि शाम बिहारशरीफ पहुचे और पूर्व सांसद स्व विजय कुमार यादव के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सोहसराय स्थित पूर्व सांसद विजय कुमार यादव के पैतृक आवास पर पहुचकर मृत आत्मा की शांति के लिए कामना किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद की इस दौरान जदयू के कई विधायक और नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आगवन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो ।बताते चले की स्व विजय कुमार यादव सीपीआई के कद्दावर नेता था। और नालंदा से तीन बार सांसद रह चुके है। काफी दिनों से वे अस्वस्थ थे और 23 सितंबर को अपने पैतृक आवास में आखिरी सांस लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे कम्युनिस्ट के योद्धा थे के साथ-साथ गांव और गरीब के संघर्ष के प्रतीक थे। सामाजिक समीकरणों को उन्होंने कई दशकों तक पिरोने का काम किया । उनका व्यक्तित्व कृतित्व समाज के लिए एक मिसाल है। इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ,नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ,अस्थवां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, राजद नेता मनीष यादव ,हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, डीएम शशांक शुभंकर ,एसपी अशोक मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।