नालंदा। हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के हरनौत बाजार के गोनावा रोड में स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण और नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार मधु कुमारी ने बताया कि घर में ताला लगाकर पूरा परिवार पिछले 23 सितंबर को मां वैष्णो देवी की दर्शन करने गए हुए थे। बुधवार को सुबह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। और गोदरेज, बक्सा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने का अंगूठी, चैन, कंबाली, गला का सेट, मंगल सूत्र, महंगे साड़ी समेत विभिन्न आभूषण के अलावे एक लाख रुपए नगद चोरी कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया। अज्ञात चोरों ने एक लाख नगद समेत कुल 6 लाख रुपए की आभूषण चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित परिवार अरविंद कुमार ने बताया कि घर में कोई भी परिवार नहीं रहने का फायदा अज्ञात चोरों उठाकर छत के सहारे घर में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि बंद पड़े घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर जांच प्रक्रिया किया गया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Related Stories
December 6, 2024