पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से पटना में शांति दूत का सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम हमारा जीवन दर्शन है। पूरा पृथिवी हमारा घर और पूरे जीव हमारे परिवार है। आज जिस तरह से देश मे कुछ लोग जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, रंग, सम्प्रदाय, के नाम पर लोगो को बॉटने का षड्यंत्र में लगे हैं और लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है यह चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि प्रेम, शांति और भाईचारे को मजबूत करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। वही विश्व शांति अभियान के प्रमुख कृष्णा अधिकारी ने बताया कि पूरी दुनिया मे शांति फैलाने में इन शांति दूत का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय शादी को बढ़ावा देने की जरूरत है जब तक हम बेटी रोटी का सम्वन्ध स्थापित नही करते है। समाज में प्रेम और शांति स्थापित नही हो सकता। उन्होंने प्रेम को सर्वोपरि बताया। वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि 1917 में बिहार के चंपारण से मोहन दास करमचंद गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश दिया। आप पूरी दुनिया गाँधी जी के शांति का अनुशरण कर रहा है। युवा नेता आशीष सिन्हा ने कहा कि भारत मे सभी धर्मों और पंथों का सम्मान है। यहाँ हिन्दू,मुश्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध, वहाई एक साथ सौहार्द के साथ रहते है। सम्मेलन में वैष्णवी, सुधांशु, गुलशन समेत काफी संख्या में शांति दूत भाग लिए।
Related Stories
April 5, 2024