नालंदा। उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा बी एस डव्लू ए एन के माध्यम से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत लक्षित ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार सामुदायिक सोख्ता गढ्ढा, जंक्शन चेम्बर तथा नाली आउटलेट का निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उपरोक्त परिसम्पतियों का मानक अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण स्थल का अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए ग्राम पंचायतों मे जागरुकता कार्यक्रम संचालन का निदेश दिया गया। संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन वाले बैंक में जमा कराने का निदेश दिया गया। बैंक में जमा किया गया स्वच्छता शुल्क के पावती को ग्राम पंचायत के लेखा पंजी में संधारित कराने का निदेश दिया गया। संग्रहित राशि का अंकेक्षण पंचायत के लेखापाल से कराने का निदेश दिया गया। इस बैठक मे सहायक परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सीबी एंड आई ई सी, प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।
Related Stories
September 22, 2024