नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को 32 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।एक आवेदक द्वारा नगर पंचायत नालन्दा के वार्ड नंबर 11 में गली/सड़क का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नालन्दा को कार्रवाई का निदेश दिया। एक आवेदक द्वारा नगर निगम बिहार शरीफ के वार्ड संख्या 29 में गली एवं नाली का निर्माण कराये जाने की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कार्रवाई का निदेश दिया। हरनौत के एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा बताया गया कि माता पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा पारित आदेश के आलोक में उनके पुत्र द्वारा उन्हें 5 हजार रुपये प्रतिमाह राशि दी जानी थी। परंतु पुत्र द्वारा इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया। सरमेरा के एक आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कार्रवाई का निदेश दिया।सरमेरा की एक आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके पति की मृत्यु दुर्घटना में हो गई थी परंतु उन्हें बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया।सिलाव के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन पर मकान बनाने में उनके ही हिस्सेदारों द्वारा बाधा पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया। कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024