नालंदा:- अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के बलवापुर गांव में रविवार को संजु आई आई टी फाउंडेशन का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार,पुर्व विधायक रवि ज्योति, इंजीनियर संजय कुमार,जिप सदस्य पंकज पासवान ,पुर्व जिप सदस्य बालमुकुंद पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है।इसको कोई छिन नहीं सकता, इसका कोई अपहरण नहीं कर सकता है। शिक्षा देना बहुत बड़ी बात है,यह एक पुजा है ,एक इवादत है। शिक्षा जीवन पर्यन्त रहेगा। शिक्षा हर परिस्थिति में आपका साथ देता है। शिक्षा के साथ साथ संस्कार होना चाहिए। समाज में,घर में,भाई भाई में प्रेम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस घर में खुशनुमा माहौल रहता वहां शिक्षा और धन सभी आते हैं।उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि, गांव व परिवार को भी नहीं भुलना चाहिए।उन्होंने संजु आई आई टी फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इनकी महान व्यक्तित्व एवं महान शोंच है कि इतने बड़े मुकाम हासिल करने के बाबजूद ग्रामीण क्षेत्र में इतनी बड़ी शिक्षा का केंद्र स्थापित करने के लिए सोचें हैं।इसकी तैयारी के लिए लोग अपने बच्चे को कोटा, दिल्ली तथा देश के दुसरे बड़े शहरों में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी सोच प्रेरणादाई है।यह गौरव की बात है कि बलवापुर गांव शिक्षा का हब बने।पुर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि नालंदा प्रक्रमों की धरती है। उन्होंने कहा कि कोटा को नालंदा में लाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नालंदा की जो ख्याति रही है और आगे रहेगी।संजु आई आई टी फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभावाओं को निखारना है। गांव में ऐसे बहुत बच्चे हैं जो सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के बजह से अच्छा कर नहीं पाते है।उन्होंने कहा कि कक्षा 7 ,8 से ही साइंस का अच्छा आधार तैयार करने से बच्चा आगे अच्छा करेगा।कक्षा 7 से 12 तक की पढ़ाई लिखाई होगी। अन्य वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।इस मौके पर ज़िप सदस्य पंकज पासवान, पुर्व जिप सदस्य बालमुकुंद पासवान, राजीव कुमार वर्मा,अनुज कुमार,जदयु नेता अजय कुमार, सीपीआई नेता विशुनदेव पासवान,, डॉ प्रसेनजीत कुमार, डॉ बिरेंद्र कुमार,, सूर्यकांत सिंह कांत,सोनू कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, विनोद पासवान,सहित अन्य लोग मौजूद थे।