नालंदा:- स्वच्छता अभियान के तहत आज नालंदा में एनसीसी के कैडेट्स ,स्थानीय समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया। इस क्रम में रास बिहारी इंटर स्कूल नालंदा के कैडेटस ने रविवार को ऐतिहासिक स्थल प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष परिसर, म्यूजियम परिसर , पावापुरी जल मंदिर एवं सिलाव में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आम लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए रैली भी निकाली तथा नालंदा म्यूजियम के परिसर की साफ सफाई की। इसके बाद कैडेट्स पावापुरी स्थित जल मंदिर परिसर में गए। जहां सफाई के अलावा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली । इसके बाद सिलाव में भी स्वच्छता जागरूकता रैली एवं सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व 38 बिहार बटालियन से संबद्ध रास बिहारी इंटर विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे व नालंदा व पावापुरी नगर पंचायत तथा राजगीर नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा नगर पंचायत एवं पावापुरी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान 4/38 कंपनी रासबिहारी इंटर विद्यालय,नालन्दा के लगभग 60 कैडेटस, जिसमें सीनियर विंग एवं सीनियर डिवीजन के कैडेट्स व 38 बिहार बटालियन के हवलदार रोमन अधिकारी शामिल हुए। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राकेश ने बताया कि यह कार्यक्रम एनसीसी मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर बटालियन के कमांडर कर्नल राजेश बाहरी के निर्देशन में चला। 1 अक्टूबर को ‘एक तारीख एक घंटा’ के तहत कूड़े कचरे को हटाने का काम किया गया। वहीं 2 अक्टूबर को स्टेच्यू क्लीनिंग का कार्य किया जाएगा। जानकारी हो कि 15 सितम्बर से ही स्वच्छता पखबारा का आयोजन किया जा रहा था। इसके तहत कई कार्यक्रम किये गए। आज के कार्यक्रम में सीनियर कैडेट चंदन कुमार के अलावा सचिन कुमार, सूर्यदेव, अनु कुमारी, कृति कुमारी, राखी, बीरेंद्र, के अलावा नालन्दा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई।