नालन्दा:- इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार में गुरुवार को पटना मनेर के एक ईट-भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना करीब छह बजे संध्या की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची इस्लामपुर थाने की पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना जिले के मनेर लोदीपुर निवासी रघुनाथ राय के पुत्र एवं पेसे से ईट भट्ठा संचालक अरुण कुमार अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुजाहिद पुर गांव अपने निजी वाहन से पहुंचे थे। जहां संबंधित व्यक्ति नहीं मिला। बताया गया कि संबंधित व्यक्ति जैतीपुर बाजार गया हुआ है। जहां ईट भट्ठा संचालक अपने निजी वाहन के साथ जैतीपुर बाजार पहुंचे एवं संबंधित व्यक्ति से पैसे की मांग की। बताया जाता है कि पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराया एवं एट भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस सभी मामलों की जांच करने में जुटी है। इस संबंध में इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि यह घटना रुपए के लेनदेन को लेकर घटी है। थानाध्यक्ष ने अपने जारी बयान में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो पर एक घायल व्यक्ति लेकर पटना की ओर जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को बरामद किया गया एवं इस्लामपुर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया गया जहां वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Stories
December 8, 2024
December 6, 2024