नालन्दा:- उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा बी एस डब्लू ए एन के माध्यम से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई -जिस ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र के नहीं मिलने के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है, वहाँ उपयुक्त स्थल का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल कार्यलय से प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया। निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। स्वच्छता शुल्क संग्रहण -लक्षित ग्राम पंचायतों के घर, दुकान, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थान से स्वच्छता शुल्क संग्रह किया जाना है। स्वच्छता शुल्क संग्रह में प्रगति के लिए जन-जागरुकता अभियान संचालन कराने का निदेश दिया गया। संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन वाले बैंक खाता में जमा करते हुए ग्राम पंचायत के लेखा पंजी में संधारित कराते हुए स्वच्छता मित्र एप्प पर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। संग्रहित राशि का अंकेक्षण कराने का निदेश दिया गया। अंकेक्षण उपरांत प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालन का निदेश दिया गया। इस बैठक में सहायक परियोजना पपदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सीबी एंड आईईसी तथा प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहें।