बिहारशरीफ : रविवार को बिहार शरीफ नालंदा के एक नए सभागार में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नालंदा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार जगदीप नारायण के उपलब्धि के लिए किया गया। जिन्होंने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान हासिल किया है। उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सम्मान लगभग सभी देशों के सिक्कों एवं नोट के साथ भारतीय दुर्लभ सिक्कों एवं नोट का संग्रह करने के लिए दिया गया है इसी उपलब्धि को लेकर एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया है। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सचिव महेश प्रसाद संरक्षक ईश्वर प्रसाद के साथ-साथ एसोसिएशन के कर्मठ सदस्य विनय कुमार जीने सभा का संचालन किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने जगदीप नारायण को शुभकामनाएं दी।
Related Stories
January 11, 2025