बिहारशरीफ : जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास उर्फ रामू पकड़ा गया है। उसके दो शागिर्द भी गिरफ्तार हुए हैं। अपराध के क्षेत्र में सुर्खियां बटोर चुका विकास उर्फ रामू पर फिरौती के लिए अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में कांड दर्ज है इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तारी बिहारशरीफ शहर के डॉक्टर कॉलोनी से की गई। दरअसल नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विकास अपने दो साथियों के साथ डॉक्टर्स कॉलोनी में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचा है। सूचना के तत्काल बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विकास सहित उसके दो शागिर्द को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूट के एंड्राइड मोबाइल फोन सहित चोरी एवं लूट के तीन बाइक बरामद किए गए हैं। रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि टीम में हमारे अलावा इंस्पेक्टर सह नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार सहित नगर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि विकास अपने कई और शागिर्दों के साथ डॉक्टर्स कॉलोनी में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। इस छापेमारी में कुछ अपराधी भागने में सफल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अपराधी विकास उर्फ मोनू पर विभिन्न धाराओं में दीपनगर थाने में नौ कांड, जबकि नगर थाने में एक एवं सिलाव थाने में फिरौती के लिए अपहरण से संबंधित एक कांड दर्ज है।