बिहारशरीफ : अररिया जिले में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इसके विरोध में शुक्रवार की शाम जिले के पत्रकारों ने अस्पताल मोड़ के पास कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्मा की शांति के प्रार्थना की। इस घटना को निंदनीय बताते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने व स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।पत्रकारों ने कहा कि यह घटना दुखदायी है। पत्रकार दिन-रात खबरों के संकलन के लिए इधर-उधर घूमते रहते हैं। इस तरह की घटनाओं से डर का माहौल बनता है। इसके लिए प्रशासन व सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। जो लोग भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए इंतजाम होना चाहिए। मौके पर रामाशंकर कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, राजेश सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, प्रणय राज, रमेश कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, राजू मिश्रा, सोनू पांडेय, सूरज कुमार, अमृतेश कुमार, गोल्डेन, राज,ऋषिकेश आदि मौजूद थे।