चालू वर्ष के सात माह में रिकार्ड उपलब्धियों से भरी थानों की रनिंग रजिस्टर
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया कार्रवाई का ब्योरा
115 हथियार व 2447 कारतूस बरामद, 42.78 किलो गांजा, एक किलो से अधिक ब्राउन शुगर के अलावे अलग-अलग कांडों में फरार 9459 अपराधी गिरफ्तार
बिहार शरीफ : नालंदा में कानून का राज स्थापित करने में नालंदा पुलिस खूब पसीना बहा रही है। चालू वर्ष के 7 माह में रिकॉर्ड उपलब्धियों से थानों की रनिंग रजिस्टर भरी पड़ी है। शनिवार की संध्या नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने रिकॉर्ड उपलब्धियां से भरा एक आंकड़ा प्रस्तुत किया है। पुलिस मुख्यालय ने चालू वर्ष के जनवरी से जुलाई माह तक अपराध नियंत्रण को लेेकर की गई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सही में नालंदा जिले में कानून का राज स्थापित करने में नालंदा की पुलिस कामयाब दिखती है अपराध का स्वरूप चाहे जैसा भी हो हर एक मामले में पुलिस अपराधियों को अपने आगे बौना साबित करने में सफल रही है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा की अपराध नियंत्रण की दिशा में कई बेहतर कार्य जिले में किए जा रहे हैं। जिससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जिले के सभी एसडीपीओ,इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष को दिया जा चुका है। एसपी ने बताया कि जिले में जून माह से साइबर थाना कार्य कर रहा है जिसमें साइबर से संबंधित अपराध के कांड दर्ज किया जा रहे हैं और साइबर थाना के गठन होने से साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने का अभियान तेज है। पिछले दिनों 8 शातिर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि चालू वर्ष के 7 माह के दौरान नालंदा जिले से 115 हथियार, 2447 जिंदा कारतूस, 8 मैगजीन, 5 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया इसके अलावे 48 केजी गांजा, 1 किलो से अधिक ब्राउन शुगर, चोरी का 3 लैपटॉप, 241 मोबाइल फोन, 37 एटीएम कार्ड इसके अलावा 179 दो पहिया वाहन, 8 तीन पहिया वाहन, 74 चार पहिया वाहन की बरामदगी की गई। एसपी ने बताया कि इन 7 माह के दौरान 9459 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें हत्या के मामले में 143, डकैती के मामले में 31, लूट के मामले में 100, फिरौती के लिए अपहरण को लेकर 9, सीसीए-3 के तहत समर्पित प्रस्ताव के तहत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान के दौरान 39 लाख 73 हजार 640 की बरामद की गई। जबकि 7562 लीटर देसी एवं 7994 लीटर विदेशी शराब के अलावे 25 लीटर बीयर जब्त किया गया। प्रभाव कारी वाहन चेकिंग से 7179 वाहनों से 75,75,400 फाइन के तौर पर पुलिस द्वारा वसूले गए।