NALANDA :- वर्त्तमान में अल्पवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति के आलोक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने शनिवार कोअपने कार्यालय कक्ष में बैठक किया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जून माह में सामान्य औसत का 56 प्रतिशत तथा जुलाई माह में सामान्य औसत का 58 प्रतिशत वर्षापात हुआ है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को सभी प्रखण्डों में अधिष्ठापित वर्षा मापक यंत्रों का स्थलीय जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में अद्यतन लगभग 5.75 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है।कृषि कार्य हेतु पटवन की आवश्यकता को देखते हुए सभी एग्रीकल्चर फीडर में प्रतिदिन न्यूनतम 12 घंटे बिजली की आपूर्त्ति सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्त्ति ग्रामीण को दिया गया। ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इसकी मरम्मती/बदलने का निदेश दिया गया।कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में जिला में 195 राजकीय नलकूप चालू अवस्था में हैं।नल जल की योजनाओं को सभी जगह क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। वर्त्तमान में 10 जगह नल जल की योजना विभिन्न कारणों से बाधित है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को इन सभी योजनाओं में बाधक कारणों को त्वरित रूप से दूर करते हुए क्रियाशील करने को कहा गया।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी पंप ऑपरेटरों के साथ बैठक कर नल जल की योजनाओं का समयबद्ध रूप से संचालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।आने वाले समय मे उर्वरक की आवश्यकता को देखते हुए उर्वरक वितरण की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त को स्वयं उर्वरक वितरण प्रणाली को व्यवस्थित रखने का निदेश दिया गया।बाढ़/सुखाड़ से संबंधित किसी भी तरह की सूचना/शिकायत प्राप्त करने एवं इसके निदान के लिए जिला आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 06112 – 233168 पर कार्यरत है। कोई भी व्यक्ति बाढ़/सुखाड़ से संबंधित किसी भी तरह की समस्या की शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में अद्यतन प्राप्त 47 शिकायतों में से 19 शिकायतों का निष्पादन किया गया है।लंबित शिकायतों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला आपदा शाखा प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/विद्युत/लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।
Related Stories
December 8, 2024