NALANDA :- राजकीय राजगीर मलमास मेला में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जिला के प्रशिक्षण प्राप्त 160 आपदा मित्रों की सेवा ली जा रही है। मुख्य रूप से इनकी सेवा ब्रह्मकुण्ड परिसर में सप्तधारा, ब्रह्मकुण्ड एवं सरस्वती कुण्ड में ली जा रही है।इनके द्वारा सभी कुंडों में श्रद्धालुओं के कतार प्रबंधन के साथ साथ तेजी से कुण्ड से बाहर निकालने में मदद की जा रही है।
आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं के लिये व्हीलचेयर की भी व्यवस्था ब्रह्मकुण्ड परिसर में की गई है। आपदा मित्रों द्वारा व्हीलचेयर के उपयोग में भी श्रद्धालुओं की सहायता की जा रही है।कतार में लगे श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा देने में भी ये सहयोग कर रहे हैं। इनकी सेवा तीन अलग-अलग पालियों में लगातार ली जा रही है। सभी पालियों के लिए अलग-अलग आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
Related Stories
April 5, 2024