बिहारशरीफ (एसएनबी) । अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने मंगलवार को टाउन हॉल के सभागार में बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान श्री पलासिया ने कहा कि आप लोगों को मालूम हो कि रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार शरीफ के विभिन्न मोहल्लों से स्थानीय स्तर पर गुप्त रूप से बैठक होने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। इसलिए आप सभी पीडीएस दुकानदार से अपेक्षा की जाती है कि अगर मुहर्रम जुलूस के पहले किसी भी क्षेत्र में इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाता है तो हमें सूचना दें नहीं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने एसडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया डीलरों का ने कहा कि बाजार समिति स्थित गोदाम से हम सभी पीडीएस दुकानदारों को कम अनाज तौल कर दिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में हम लोगों के द्वारा लाभुकों के बीच वितरण में परेशानी होती है। डीलर द्वारा कहा गया कि अनुश्रवण समिति के सदस्यों द्वारा धमकी देकर पैसा वसूली किया जाता है इसके जवाब में श्री पलासिया ने कहा कि जो भी अनुसरण समिति के सदस्य धमकी देने का कार्य करते हैं उनके बारे में हमें सूचना दें उनकी सदस्यता रद्द की जाएगी । दुकानदारों ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी के ड्राइवर द्वारा कांटा कराने के नाम पर ₹50 एवं अलग से प्रति पैकेट ₹5 की मांग की जाती है अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पीडीएस दुकानदारों को कहा कि अगर किसी भी गोदाम कर्मी या पदाधिकारी के द्वारा आप लोगों से पैसा की मांग की जाती है तो सीधा हमारे फोन नंबर पर संपर्क करें उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आपूर्ति कार्यालय के प्रधान सहायक लक्ष्मीचंद प्रसाद के अलावा नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।