NALANDA:- महज 15 दिनों के अंदर दो बैंक की लूट की वारदात के बाद बैंक के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 3 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के रामघाट में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट के महज 15 दिन के अंदर अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के ओइयाव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में नौ हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक परिसर में 14 लाख की लूट कर ली। 6 बैंक के अंदर और 3 बैंक के बाहर रेकी कर रहे थे। दिनदहाड़े इस लूट के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए आराम से भाग निकले। भागने के क्रम में लुटेरों ने एक बैंक ग्राहक को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ओइयाव में एक भी सुरक्षककर्मी की तैनाती नही है जिससे लुटेरों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि इसके पूर्व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा रामघाट में हथियार के बल पर 11 लाख 63 हजार की लूट हुई थी। घटना के बाद हवाई फायरिंग से पूरा इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि ग्रामीणों ने एक बैंक लुटेरे को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे।घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे अस्थावां, बिंद कतरीसराय, सारे थाना पुलिस घटना स्थलपर पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।लुटेरों में एक महिला की भी शामिल होने की बात कही जा रही है।