NALANDA :- लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा सोमवार को 26 मामले की सुनवाई की गई।इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।नूरसराय केबल गोविंद प्रसाद सिंह द्वारा जब खाता में नाम दर्ज कराने हेतु दायर परिवाद के संदर्भ में अपर समाहर्ता को नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।हिलसा के शैलेंद्र कुमार द्वारा गली-नाली एवं पीसीसी ढलाई के लिए दायर परिवाद के संदर्भ में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा किए गए जांच के आधार पर जानकारी दी गई कि योजना ग्राम सभा से पारित की जा चुकी है, आवंटन प्राप्त होते ही कार्य कराया जाएगा। एकंगर सराय के मिथिलेश प्रसाद द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए दायर परिवाद के संदर्भ में अतिक्रमण बाद के संचालन के उपरांत किए गए विलंब को लेकर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राजगीर के आदित्यनाथ प्रभाकर द्वारा दखल कब्जा दिलाने को लेकर दायर परिवाद के संदर्भ में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा गया।चंडी के वीरमनी कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए संचालित वाद में अंचल अधिकारी द्वारा पारित निर्णय का अनुपालन नहीं किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को अविलंब आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024