NALANDA:- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के बैगनाबाद निवासी एक आवेदक द्वारा गली-नाली बनवाने के संबंध में आवेदन दिया गया, जिसमें नगर आयुक्त को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया। दो अलग-अलग आवेदकों द्वारा जमाबंदी रद्दीकरण के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें दोनों आवेदकों को अपर समाहर्ता के न्यायालय में वाद दायर करने को कहा गया।एक महिला द्वारा उनके पति की मृत्यु के बाद ससुराल वालों द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं करने तथा उनके बच्चे को भी अपने पास रखने का प्रयास किए जाने के बारे में बताया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आवेदिका को महिला हेल्पलाइन में उचित सहयोग हेतु भेजा।
अस्थावां के एक परिवादी द्वारा पूर्व से कायम जमाबंदी से उनका नाम गलत ढंग से हटाये जाने के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया।
कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।