NALANDA:- श्रम संयुक्त भवन में सोमवार को रोजगार मेला लगा। इसमें तीन लाख के सालाना पैकेज पर चार समेत 614 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। रोजगार मेले में तीन हजार 415 युवाओं ने निबंधन कराया। इनमें से 24 सौ आवेदन स्वीकृत हुए। 15 सौ पदों पर युवाओं की सीधी बहाली के लिए 18 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। चयनित युवाओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी।जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि हमारा प्रयास बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर विकल्प देने का है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से युवाओं को नौकरी दी जा रही है। एमसीसी में ई-लाइब्रेरी के माध्यम से कोई भी युवा प्रशिक्षण पा सकता है। यहां तैनात परामर्शी उन्हें कॅरियर से संबंधित सारी जानकारी देंगे। रोजगार मेला के संचालन में यंग प्रोफेशन तारा अमित, प्रशांत कुमार गौरव, शशांक, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, सामंत कुमार व अन्य ने सहयोग किया।हरनौत बाजार के चंदन कुमार का चयन सीएनसी ऑपरेटर पद पर हुआ है। उन्हें कंपनी ने दो लाख रुपए के सालाना पैकेज पर चयन किया है। द्वारिकाबिगहा गांव के अमित कुमार का मेकैनिकल ऑटोमोबाइल ट्रेनी पद पर दो लाख सालाना पर चयन हुआ है। सिलाव के महेंद्र पांडेय का चयन एसेंबली ऑपरेटर पद के लिए एक लाख 56 हजार सालाना पैकेज पर हुआ है। बड़गांव के पुरुषोत्तमनाथ पांडेय का चयन सेल्स एग्जीक्युटिव पद पर पौने दो लाख के सलाना पैकज पर हुआ है। लोहरा के निर्मल कुमार का चयन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पद पर किया है। इसी तरह अन्य युवाओं का चयन हुआ। चयनित युवाओं में नियुक्ति पत्र पाने के बाद खुशी का माहौल था।