NALANDA :- लहेरी थाना क्षेत्र के सोहनकुआं ब्रम्हस्थान मोहल्ले में दिन दहाड़े बदमाशों ने दोस्तों के साथ बैठे युवक को गोली मार दिया । घटना के बाद बदमाश मोके से फरार हो गये।आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी सोहन कुआं निवासी नथुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है।घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से घटना की जानकारी ली ।डीएसपी ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है । युवक अभी घटना का अस्पष्ट कारण नही बता पा रहा है । आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य श्रोत से बदमाशों की पहचान की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।वही मोहल्ले में चर्चा है कि ब्राउन शुगर के कारोबार को गोलीबारी की घटना घटी है । मोहल्ले के युवकों के बीच इसका कारोबार जोर शोर से चल रहा है ।
Related Stories
April 5, 2024